Media Gallery
CBSE CLASS 10th RESULT
Newspaper: Grenonews.com
Published On: 30-May-2018
Updated On: 30-May-2018
Description: फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जैसे ही परिणाम घोषित हुए सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। प्रथम स्थान समीर राज ने 97.8 प्रतिशत सौम्या ने द्वितीय स्थान 96.7 और तीसरे स्थान सुचिता, अनुष्का सक्सेना और कनिष्का तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
© 2020 Fr. Agnel School, Greater Noida. All Rights Reserved Designed & Maintained by :