School Activities
कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन
  • Event Date: 06-Dec-2024
  • Updated On: 21-Dec-2024
  • Total Photo(s): 16
  • << Change Album
Description: दिनांक: ६ दिसंबर, २०२४ हमारे विद्यालय में बच्चों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहित होकर अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, संचार कौशल, और रचनात्मकता को प्रोत्साहन दिया गया। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सक्षम हुए।"
© 2020 Fr. Agnel School, Greater Noida. All Rights Reserved Designed & Maintained by :